Voda, Idea ने अपने Customers के लिए एक धांसू प्लान निकाला है। 29 वाले इस प्लान की 14 दिन तक सुविधा मिलेगी।
Vodafone, Idea ने अपने ग्राहकों के लिए 29 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए 20 रुपये का टॉकटाइम और 100MB हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी। बता दें, इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी।
ऐसा क्या था Honor के इस स्मार्टफोन में जो 3 सेकंड…
वोडाफोन कॉस्टमर्स को ये प्लान ‘ऑलराउंडर’ ऑप्शन के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा ये प्लान आइडिया के ग्राहकों के लिए बतौर रेटकटर पैक उपलब्ध रहेगा।
वोडाफोन की वेबसाइट पर ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार, 29 रुपये वाले इस प्लान में कॉस्टमर्स को 20 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। जो केवल वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए वैलिड होगा। कॉस्टमर्स को लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से पैसे चुकाने होंगे।
Vodafone के इन रिचार्ज पर पाएं रोजाना 4GB Data और अनलिमिटेड…
इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान में 100MB डेटा भी मिलेगा। वोडाफोन कॉस्टमर्स के साथ-साथ ये प्लान इन्हीं फायदों के साथ आइडिया के कॉस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध है।
हालांकि 29 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया का ये नया प्रीपेड प्लान फिलहाल राजधानी दिल्ली सर्किल तक ही है। यानी दूसरे सर्किलों के कॉस्टमर्स फिलहाल इस प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे।