आज हम आपके लिए हाथी की समझदारी दिखाने वाला वीडियो लेकर आए हैं। जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
हाथियों का गुस्सा तो आपने देखा ही होगा लेकिन क्या आपने किसी हाथी को समझदारी से काम करते हुए देखा है अगर नहीं तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं।
Elephant opens the tap to drink water….
Land animal with the largest brain is intelligent too. It has managed to survive by adapting to changes & new habitats over the years🙏
(Let’s be compassionate. Free them from cages & chains. Remember, their corridor is their lifeline) pic.twitter.com/aA1e5GdVGQ
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 6, 2020
बता दें, इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हाथी पानी पीने के लिए नल खोल रहा है। दुनिया के सबसे बड़े जानवर का दिमाग भी सबसे बड़ा है। वर्षों से वो बदलाव को अपनाने और उसमें सर्वाइव करते आ रहे हैं।”
वीडियो में देखा जा सकता है हाथी एक बड़े से बाड़े में है और उसके आसपास काफी लोग खड़े हैं। इस बीच हाथी पानी के लिए खुद से नल खोलता है और अपनी सूंड निकालकर आराम-आराम से पानी पीता है। हाथी को देखकर ऐसे लगता है मानों जैसे ये इसका रोज का ही काम हो।
आपको बता दें, इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कहा कि कॉमेन सेंस तो भला कोई हाथी से सीखे
One Huge of a Common Sensehttps://t.co/qHFKN8boAD
— Pankaj Thapliyal (@PankajT04765688) June 6, 2020
वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘इन्हें आजाद करो’
Free them from cages 😑😑😑
— THE मारवाडी़ BRAHMIN (@The___Witcher__) June 6, 2020
तो वहीं कुछ कह रहें हैं ‘हाथी बहुत समझदार होते हैं’
Elephants are very kind and intelligent.
— Deva K (@DKukka) June 6, 2020
एक यूजर ने कहा, ‘आजादी का हक सबको होना चाहिए’
All Creatures on Earth must enjoy freedom.
— NUPUR SINHA (@nina81966) June 6, 2020