सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
देश में ठेके क्या खुल गए लॉक डाउन के बीच सड़कों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। 4 मई से इंटरनेट पर भी शराब खरीदने और पीने वालों की तस्वीरें और वीडियोस वायरल हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में विदेशी महिला को होममेड वाइन की बोतल खोलते हुए देखा जा सकता है लेकिन जैसे ही महिला बोतल का ढक्कन खोल दी है मामला खतरनाक हो जाता है।
लॉक डाउन में नोरा फतेही को हो गई है यह बीमारी, वीडियो शेयर दी जानकारी
Always make sure your homemade wine has fully fermented before opening… pic.twitter.com/WGKab8sdQo
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) May 5, 2020
बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर यूजर Rex Chapman ने शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपनी होम मेड वाइन बोतल को खोलने से पहले हमेशा ध्यान रहे कि वो पूरी तरह से फर्मेन्टड हो…”
इस वीडियो में देखा जा सकता है महिला रिकॉर्डिंग के दौरान लोगों को यह बता रही है कि वह वाइन की बोतल खोलने जा रही है लेकिन महिला जैसे ही बोतल का ढक्कन खोल दी है तो गोली चलने की आवाज के साथ सारी वाइन उसकी सीलिंग और उस महिला के ऊपर पूरी बिखर जाती है। बता दें, सोशल मीडिया पर आने के बाद इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है लोग इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं साथ ही इसी से मिलते-जुलते दूसरे वीडियोस भी शेयर कर रहे हैं
सनी लियोनी पति के साथ कर रही थीं प्रैंक, चाकू से कटी उंगली फिर……
— Carter (@TweetsOfCarter) May 5, 2020
नए सीजन के साथ TV पर फिर दस्तक देने वाला है KBC, जल्द होंगे रजिस्ट्रेशन
nie dobrze!!
🇵🇱🤣🍷🍷 pic.twitter.com/2Oj4uKLudp
— Danny Hughes (@dthmath) May 5, 2020
— Mpckns15 (@m_pckns15) May 5, 2020
आपको बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब आठ लाख व्यूज मिल चुके हैं इसके साथ ही करीब 21 हजार लाइक भी इस वीडियो ने अपने नाम करवा लिए हैं।