विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने मुरादाबाद जिला प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनके किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो वो बर्दाश्त नहीं होगा।
बता दें, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने रविवार को मुरादाबाद में आयोजित विश्व हिंदू महासंघ के एक कार्यक्रम में मंच से ही ये सारी बातें कहीं। प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिस अफसर ने दुर्व्यवहार किया, उसे जिला छोड़कर जाना ही होगा और कोई भी सरकार उसे चाहकर भी आसानी से वापस नहीं आ ला सकती। प्रमोद त्यागी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओ से कहा कि आप अपना काम खुलकर कीजिये, मैं आपके साथ हूं, मैं सबकुछ कर सकता हूं, मैं गर्दन कटवा भी सकता हूं और काट भी सकता हूं।