उत्तर प्रदेश में वाइन 50 से 100 रुपये महंगी हो गई है। इसके अलावा भी कई चीजों में बदलाव किया गया है।
मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। जिसके बाद अब यूपी में अब वाइन 50-100 रुपये महंगी हो जाएगी।
बता दें, सरकार द्वारा प्रस्तावित आदेश के अनुसार, 50 रुपये 500ml तक की बोतलों पर और 500 ml से ज्यादा की बोतलों पर 100 रुपये बढ़ाए जाएंगे।
इसके अलावा फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस का रास्ता रोकने यानी उसे निकने के लिए रास्ता न देने पर 10 हजार का चालान होगा। इतना ही नहीं वाहन को गलत ढंग से मोडिफाई कर बेचने पर 1 लाख रुपये जुर्माना, पार्किंग का दोबारा उल्लंघन करने पर अब 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां बता दें कि पहली बार पार्किंग के नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपये और दोबारा ऐसा करते जाए पाने पर 1 हजार रुपये जुर्माना लगता था, जिसे अब बढ़ाते हुए 1500 रुपये कर दिया गया है।