देश में जारी लॉक डाउन के बाद से बंद हवाई सेवाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है। पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
कई विमानन कंपनियों द्वारा 4 मई के आगे की फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू करने के बीच एक बार फिर नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस बात को साफ कर दिया है कि अभी तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई परिचालन को खोलने के निर्णय को लेकर किसी तरह का विचार नहीं किया गया है। यानी भारत में अभी फिलहाल कोई भी फ्लाइट शुरू नहीं होने वाली। यह बात खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कही है।
हरदीप सिंह पुरी ने अपनी ट्वीट में लिखा की नागरिक उड्डयन मंत्रालय यह साफ करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा की एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वह सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग सुविधाएं खोलें।
The Ministry of Civil Aviation clarifies that so far no decision has been taken to open domestic or international operations.
Airlines are advised to open their bookings only after a decision in this regard has been taken by the Government.@MoCA_GoI @DGCAIndia @AAI_Official
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 18, 2020
आपको बता दें की कुछ एयरलाइंस कंपनियां लॉक डाउन के बाद के समय टिकट की बुकिंग कर रही थी। यही नहीं शनिवार से सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया इंडिया ने भी 4 मई से घरेलू उड़ानों की और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग करना शुरू कर दिया है।
Air India opens bookings for select domestic flights May 4th 2020 onwards and International Flights June 1st, 2020 onwards pic.twitter.com/Lsz9gRLF9V
— ANI (@ANI) April 18, 2020
गौरतलब है कि अप्रैल के शुरुआती दिनों में जब लॉक डाउन खत्म होने में कुछ दिन बचे थे। ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि एक बार जब हमें यह भरोसा हो कि देश में फैले कोरोनावायरस पर नियंत्रण कर लिया गया है। तब भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर से लगा प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। इसका अगर अभी सीधा अर्थ निकाला जाए तो इन सेवाओं को शुरू होने में वक्त लगेगा।
These Restrictions will be lifted once we are fully confident that the spread of the virus has been controlled & it poses no danger to fellow Indians. I thank everyone for their cooperation & help in these testing times.
Together we shall overcome & emerge stronger.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 8, 2020
पुरी ने उस वक्त ट्वीट कर लिखा था, “देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं, इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मैं मुश्किल की इस घड़ी में उनके सहयोग और मदद के लिए धन्यवाद देता हूं.”