आए दिन बॉलीवुड से जुड़े लोगों के हमशक्ल सामने आते रहते हैं। जिन्हें सेलेब्रिटीज़ से मिलते चहरे के कारण लोकप्रियता भी हासिल होती है।
दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं, यह तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने अपनी हमशक्ल को देखा है। शायद आपका जवाब ना में हो लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खास सितारों के हमशक्ल से मिलवाने जा रहे हैं जिसे देख आप अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे।
शिल्पा शेट्टी ने कर दी अपने पति राज कुंद्रा की पिटाई, वीडियो वायरल
दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का हमशक्ल एक्टर दिखाई दे रहा है। बता दें तुर्की की मशहूर वेबसीरीज ‘Dirilis: Ertugrul’ का ये एक्टर हिस्सा है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने अपने हमशक्ल को देखा हो। इसके पहले भी कई एक्टर और ऐक्ट्रेस अपने हमशक्ल को देख हैरत में पड़ चुके हैं।
ये है अमेरिका की सिंगर जूलिया माइकल्स जिनका चेहरा ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का से काफी मिलता-जुलता है। इसके साथ ही अनुष्का का चेहरा बीते दौर की पॉप स्टार नाजिया हसन से भी मिलता है। बता दें, जूलिया और अनुष्का की एक दूसरे से मुलाकात भी हो चुकी है और आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का ये डुप्लीकेट शख्स उनके लिए बॉडी डबल का काम करता है। खबरों की माने तो, सलमान की ज्यादातर फिल्मों में काफी स्टंट्स इसी शख्स के ही किए हुए होते हैं।
सुपरस्टार जॉन अब्राहम कि अपनी हमशक्ल से एक मॉल में मुलाकात हुई थी जहां पर शख्स ने सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी क्योंकि तस्वीर में जॉन फैन बिल्कुल उनके जैसा ही लग रहा था।
दबंग खान के भाई और प्रड्यूसर अरबाज खान का चेहरा भी टेनिस के लीजेंड माने जाने वाले रोजर फेडरर से मिलता-जुलता है। कई बार अरबाज और रोजर फेडरर की तस्वीरों को साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है।
सलमान खान ने फिल्म लकी : नो टाइम फॉर लव से स्नेहा उलाल को लॉन्च किया था। हालांकि स्नेहा को अपनी एक्टिंग के बलबूते तो ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हुई लेकिन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से चेहरा मिलने के कारण इन्होंने सुर्खियां बटोरी।