Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत फ्री में रोज मिलेगा 2GB Extra Data
ग्राहकों के लिए Reliance Jio (रिलायंस जियो) धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को फ्री में 2GB Data एक्स्ट्रा डेली दे रही है। हर दिन 2जीबी डेली डेटा का फायदा यूजर्स को मौजूदा प्लान के ऑफर में कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। पिछले महीने कंपनी ने 2GB डेली डाटा बेनिफिट ऑफर करने वाले ‘Jio Data Pack’ को लॉन्च किया था। कंपनी ने मार्च के आखिर में इस डेटा पैक को यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट किया था।
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब एक बार फिर से ऐसा ही करते हुए यूजर्स को चार दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री में दे रही है।
27 अप्रैल से यूजर्स के अकाउंट में हो रहा क्रेडिट
रिलायंस जियो के इस पैक के तहत कंपनी 2GB डाटा यूजर्स को दे रही है। 27 अप्रैल से कंपनी ने एक्स्ट्रा डाटा को यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना शुरू किया था। कुछ यूजर्स के अकाउंट में यह 28 अप्रैल को भी क्रेडिट हुआ है। इस एक्स्ट्रा डाटा के अकाउंट में क्रेडिट किए जाने के बाद यह चार दिनों तक वैलिड रहता है।
इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को रोजाना 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा का लाभ मिलता है। मान लीजिए आपके जिओ नंबर पर 599 रुपए वाला प्लान अभी चल रहा है जो आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा देता है तो, इस ऑफर के तहत आपको रोजाना मिलने वाला डेटा कुल 3.5 जीबी हो जाएगा।
2017 में आया था ऐसा एक और ऑफर
साल 2017 में ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तौर पर यूजर्स को जियो ने इससे पहले फ्री में 2जीबी डेटा दिया था। इस ऑफर में यूजर्स को लगातार तीन महीने तक 8जीबी एक्स्ट्रा डेटा का फायदा हुआ था। कंपनी का ऐसा ही धांसू ऑफर एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए निकाला है।
My Jio ऐप में करना होगा चेक
यहां आपको ध्यान देने वाली बात ये है की कंपनी इस ऑफर को सीमित यूजर्स के लिए लेकर आई है तो, ऐसे में किन यूजर्स को इस एक्स्ट्रा 2 जीबी डेटा मिलेगा इसका चुनाव रैंडम तरीके से हो रहा है। ऐसे में आपको 4 दिन का रोजाना 2GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा या नहीं यह भी पक्का नहीं है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा या फिर कंपनी का यह ऑफर फर्जी है, बल्कि आपने My Jio ऐप में जाकर पैक की वैलिडिटी को चेक कर सकते हैं।