राजधानी में कोरोना वायरस के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद राजधानी में वायरस के कुल मामले 50 हजार के पार हो गए हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3137 नए मामलों की पुष्टि हुई है इसके साथ ही राजधानी में वायरस के मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार होकर 53116 पर पहुंच गया है।
बता दें, दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कारण 66 नई मौतों के साथ ही मरने वालों की संख्या 2 हजार के पार हो गई है। अब तक कुल 2035 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 23569 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आपको बता दें, राजधानी दिल्ली में फिलहाल 27512 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 10490 लोग होम आइसोलेशन में है।