बाबा रामदेव समेत इन 5 के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इन सभी पर कोरोनिल के भ्रामक प्रचार का आरोप लगा है।
कोरोना वायरस जितना खतरनाक होता जा रहा है इसकी वेक्सीन बनाने के दावे भी बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लोग इस वायरस की वेक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं। हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा की लॉन्चिंग की थी। जिसके बाद से ही रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि सवालों के घेरे में है। वहीं, अब कोरोनिल दवा को लेकर बाबा रामदेव समेत 4 अन्य के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें, यह एफआईआर कोरोना वायरस की दवा के तौर पर कोरोनिल को लेकर भ्रामक प्रचार करने के आरोप में दर्ज कराया गया है।
किन लोगों पर हुई है एफआईआर
शुक्रवार को जयपुर के ज्योतिनगर थाने में दर्ज हुई इस एफआईआर में योगगुरु रामदेव और बालकृष्ण के अलावा वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय, निम्स के अध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह तोमर और निदेशक डॉ. अनुराग तोमर को आरोपी बनाया गया है।