राजस्थान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सैलरी मांगने पर मालिक ने कर्मचारी के साथ जो किया वो ख़ौफ़नाक था।
क्या सैलेरी मांगना गलत बात है, क्या अपनी मेहनत से कमाए गए पैसों को मांगना गलत बात है?…ये सवाल इसलिए क्योंकि जोधपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है जब रेस्टोरेंट संचालक ने अपनी कर्मचारी को सैलरी मांगने पर पालतू कुत्ते से कटवा दिया।
इस घटना के बाद कर्मचारी घायल हो गया। कर्मचारी ने अपने साथ हुई इस घटना को पुलिस के सामने रखा जिसके बाद महामंदिर पुलिस थाने में आरोपी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
क्या कहा कर्मचारी ने ?
अपनी शिकायत में पीड़ित युवक ने कहा कि उसके मालिक से उसने अपने पिछले महीने की सैलरी देने को कहा जिस पर मालिक पर आ गया और उसने रेस्टोरेंट में पाले हुए कुत्ते को बुलाया और उन कुत्तों से उसे कटवा दिया कुत्तों के हमले के बाद कर्मचारी घायल हो गया। इस मामले में अब कर्मचारी ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है साथ ही सैलरी दिलाने और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।