ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो खतरनाक स्टंट करते नज़र आ रहे थे। लेकिन इस स्टंट में डेविड के दो दांत टूट जाते हैं।
अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दुश्मन टीम के छक्के छुड़ाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर लगातार धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में वॉर्नर ने बेटी के कहने पर अपना टिकटॉक अकाउंट बनाया है। जिसपर वॉर्नर समय-समय पर अपने वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते हैं। लेकिन इस बार वॉर्नर को वीडियो बनाना भारी पड़ गया।
नहीं देखा होगा शिखर धवन का बेटे जोरावर के साथ ऐसा…
दरसअल, डेविड वॉर्नर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है जिसमें डेविड वॉर्नर ने एक खतरनाक स्टंट करते नज़र आ रहें हैं लेकिन इस वीडियो में ट्वीस्ट तब आता है जब वॉर्नर ड्रिल मशीन में भुट्टा घुसा कर खाने की जोखिम भरी कोशिश करते हैं।
पत्नी के स्विमसूट में नजर आया ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बल्लेबाज,…
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे डेविड वॉर्नर ड्रिल मशीन में भुट्टा घुसा कर खाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करते वक्त उनके दो दांत स्टंट में टूट जाते हैं।
कोरोना असर: प्रैक्टिस के दौरान टॉयलेट नहीं जाएंगे खिलाड़ी
आपको बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए डेविड वॉर्नर ने लिखा, ‘इसे घर पर ट्राय ना करें.’ बता दें,
इस सीजन में वॉर्नर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी दोबारा मिली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।