उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के पिता का सोमवार सुबह निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज यानि सोमवार 20 अप्रैल को निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में इलाज के दौरान सुबह 10:40 पर उन्होंने आखिरी सांस ली। इस बारे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को सूचना दी गई है। यहां खास बात यह है कि जब यह खबर सीएम योगी को दी गई तब वह कोरोना वायरस के संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे। वहीं खबर मिलने के बाद सीएम योगी ने मीटिंग को रोका नहीं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के जाने की कोई खबर नहीं है ।