कोरोना वायरस के कारण स्थगित की गई परीक्षा के लिए अब तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इन्हें 29 जुलाई से आयोजित किया जाना है।
ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया) उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों को बदलने की अनुमति दे रहा है। 7 जून से ऑनलाइन करेक्शन विंडो खुली होगी और 9 जून तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को करेक्शन विंडों के लिए आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा।
बता दें, इन परीक्षाओं को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। जिन्हें अब 29 जुलाई से आयोजित किया जाना है।
- संशोधित की गई तारीखों के मुताबिक, 7, 9, 11, 14 अगस्त को फाउंडेशन (न्यू कोर्स) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- 30 जुलाई को इंटरमीडिएट कोर्स (ओल्ड स्कीम) की परीक्षा होगी।
- 2, 4, 6 अगस्त को ग्रुप -I की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
- 8, 10, 13 अगस्त को ग्रुप -II की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन की नई तारीख और ओल्ड स्कीम
- ग्रुप –I: 29, 31 जुलाई 2020, 3 और 5 अगस्त 2020 को होगी आयोजित।
- ग्रुप -II: 7, 9, 11 और 14 अगस्त 2020 तक होगी आयोजित।
207 केंद्रों के साथ ICAI विदेशों में पांच केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी। ये पांच केंद्र दोहा, दुबई, अबू धाबी, काठमांडू और मस्कट है। इन परीक्षाओं के नतीजे सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं।