दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत दिल्ली में PDS कार्ड पर नवंबर तक राशन फ्री मिलेगा।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली वासियों को अगले 5 महीने यानी जुलाई से नवंबर 2020 तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। बता दें, केजरीवाल सरकार यह राशन, NFS (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के लाभार्थियों को मुफ्त कराएगी।
आपको बता दें, मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में PDS (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) द्वारा 17.54 लाख से अधिक घरों में रहने वाले 71,40,938 लोगों को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसमें 68,465 AAY (अंत्योदय अन्न योजना) वाले परिवार भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि NFS (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) से सुविधा प्राप्त करने वालों को हर महीने 5 किलो राशन मुहैया कराया जाता है, इसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल शामिल है। बता दें, अंत्योदय अन्न योजना के तहत हर परिवार को 25 किलो गेहूं, 10 किलो चावल और 1 किलो चीनी दी जाती है।
8 जुलाई से राशन बांटने का निर्देश
दिल्ली सरकार ने राशन दुकान पर दुकानदारों को कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मंत्रियों और हर क्षेत्र के विधायक को भी राशन की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश भी जारी हुए हैं।